संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन, LOC पर पाक ने की इंडियन आर्मी पर गोलीबारी

Update:2017-06-14 10:11 IST

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी और गोलाबारी हुई है।

रक्षा सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, "पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के भीम्बर गली सेक्टर में छोटे स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 मिलीमीटर के मोर्टार दागे।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की ओर से सुबह 5 बजे गोलाबारी और गोलीबारी शुरू हुई और यह सुबह लगभग 5.45 बजे तक जारी रही। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी का करारा जवाब दिया।"

पाकिस्तानी सेना पिछले पखवाड़े से खासकर पूंछ और राजौरी जिलों में लगातार अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी कर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।

भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए ऐसा कर रहा है।

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News