सामने आई 'बलात्कारी रहीम' की मुंहबोली बेटी, कर सकती है सरेंडर

पिछले 38 दिनों से गायब रेप केस के आरोपी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनिप्रीत आखिरकार मीडिया के सामने आ ही गई।गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार थी। हनी ने न्यूज़ चैनल में दिए इंटरव्यू में बताया कि

Update: 2017-10-03 06:58 GMT

चंडीगढ़: पिछले 38 दिनों से गायब रेप केस के आरोपी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनिप्रीत आखिरकार मीडिया के सामने आ ही गई।गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार थी। हनी ने न्यूज़ चैनल में दिए इंटरव्यू में बताया कि उसके 'पापा' राम रहीम निर्दोष है। हनीप्रीत ने कहा, 'इस पूरे हादसे से मैं खुद डरने लगी हूं, मैं अपनी हालत बयां नहीं कर सकती। मुझे देशद्रोही कहा गया है, जो बिल्कुल गलत है। अपने पापा के साथ एक बेटी कोर्ट में जाती है, ऐसा बिना परमिशन के संभव नहीं है।'

गुरमीत की हनीप्रीत को झटका, दिल्ली HC ने खारिज की अग्रिम जमानत

कर सकती है सरेंडर

- खबरों की माने तो राम रहीम की सबसे ख़ास बेटी यानि हनीप्रीत मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर कर सकती है।

- 25 अगस्त को राम रहीम को रेप केस में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था। हनीप्रीत को आखिरी बार तभी देल्खा गया था। वो हेलिकॉप्टर में बाबा के साथ रोहतक गई थी। लेकिन उसके बाद से फरार हो गई।

- 39 दिन बाद हनीप्रीत पहली बार मीडिया के सामने आई। 2 न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि पापा के जेल जाने के बाद वो बिल्कुल अकेली हो गई है।

- उसपर देशद्रोह का मामला दर्ज है।

गुरमीत की कथित बेटी हनीप्रीत की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम!

ये है अबतक सरेंडर ना करने की वजह

- हनीप्रीत ने कहा कि उसने अबतक सरेंडर इस वजह से नहीं किया क्योंकि उसके पापा (राम रहीम)के जाने के बाद वो अकेली हो गई थी।

- उसे कानूनी प्रक्रिया नहीं पता थी। हनीप्रीत ने कहा कि 'मैं डिप्रेशन में आ गई थी।'

किसी दंगे में नहीं थी शामिल- हनीप्रीत

- डेरा में हुए दंगों के बारे में बात करते हुए हनीप्रीत ने कहा कि मैं किसी दंगे में मौजूद नहीं थी।

- मैं तो पापा के साथ कोर्ट के अंदर थी। पापा ने मुझको शुरू से सिखाया कि बेटा देश के लिए जिएंगे, मरेंगे और मुझपर ही देशद्रोह का आरोप लग रहा है।'

- आगे हनीप्रीत ने कहा कि देश के लोगों ने बाप-बेटी के रिश्ते को तार तार कर दिया है। मुझे उनपर भरोसा है कि वो सही है।

Tags:    

Similar News