ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन ने कहा- हम भारत की NSG में सदस्यता पर बात करने को तैयार
चीन ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले कहा है कि वह भारत के एनएसजी में सदस्यता के मामले पर बात करने को तैयार है। गोवा में 15-16 अक्टूबर को ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के पीएम शि जिनपिंग भारत आएंगे।
भारत ने पिछले महीने बताया था कि एनएसजी में शामिल होने की कोशिशों को लेकर चीनसे उसकी बात हुई है। पीएम मोदी एनएसजी में शामिल होने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इससे भारत भी अमेरिका, रूस और फ्रांस के साथ मिलकर परमाणु उर्जा संयंत्र बनाने लगे। इसकी मदद से प्रदूषण फैलाने वाले फ्यूल पर देश निर्भर नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें...NSG की दावेदारी में भारत को झटका, चीन समेत 6 देशों ने किया विरोध
एनएसजी में शामिल होने की कोशिशें भारत 1974 कर रहा है लेकिन चीन की वजह से अब तक शामिल नहीं हो पाया है। चीन अपने वीटो पॉवर की वजह से भारत को एनएसजी में शामिल होने से रोके हुए है।