सीआईएससीआई की परीक्षा आज से शुरू, 12वीं के स्टूडेंट्स का पहला पेपर फिजिक्स का

Update:2017-03-01 11:30 IST

लखनऊ: कॉउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीआई) की परीक्षा आज से शुरू होगी। 12वीं के स्टूडेंट्स का आज पहला पेपर फिजिक्स का होगा। परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। खबरों के अनुसार राजधानी में करीब 10 हज़ार स्टूडेंट्स 12वीं और 10वीं की आईएससीआई बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

फिजिक्स स्टूडेंट्स रखें इन बातों का खास ख्याल

-एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड ले जाना नहीं भूलें।

-एग्जाम शुरू होने से पहले जो 15 मिनट दिए जाते हैं, उनमें पेपर को ध्यान से रिलैक्स होकर पढ़ें।

-पेपर में आए हुए डेरिवेशन, मैथमेटिकल पोर्शन, डायग्राम, ग्राफिकल और न्यूमेरिकल क्वेश्चन्स को डिफाइन करते हुए सॉल्व करें।

-पेपर में आए हुए सभी क्वेश्चंस को एक सीक्वेंस में सॉल्व करेंगे, तो एग्जामिनर को कॉपी चेक करने के टाइम आसानी रहेगी और वो आपको अच्छे मार्क्स दे सकता है।

-एग्जामपल्स लिखना कतई न भूलें।

 

 

Tags:    

Similar News