पाकिस्तान ने LoC पर की गोलाबारी, एक भारतीय नागरिक की मौत

Update:2017-10-21 18:01 IST
सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी से एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया, "उड़ी सेक्टर के पास पूर्वाह्न् 11 बजकर 30 मिनट के आसपास पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के लिए काम करने वाला पोर्टर मारा गया और एक लड़की घायल हो गई। इसके बाद भारतीय सेना ने भी हमले का माकूल जवाब दिया"

दोनों देशों की सेनाओं के बीच जबरदस्त तनाव की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष दिवाली में मिठाइयों और शुभकामनाओं का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News