PM Vs CM: मोदी के बयान पर अखिलेश बोले- पास होने के लिए थोड़ी बहुत नकल सब कर लेते हैं

Update:2017-02-25 12:08 IST

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश का चुनाव पीएम मोदी बनाम सीएम अखिलेश होता जा रहा है। दोनों रैलियों में एक-दूसरे के बयान पर जमकर निशाना साधते हैं। शनिवार को सीएम अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर में पीएम के गोंडा में दिए गए नकल वाले बयान पर कहा कि पास होने के लिए थोड़ी बहुत नकल सब कर लेते हैं। हर किसी ने कभी थोड़ी बहुत नकल की होगी। शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसने बचपन में पढ़ाई में नकल न की हो। पीएम मोदी यहां नकल का मुद्दा उठा रहे हैं। बीजेपी ने भी तो हमारे वादों की नकल की है। पीएम भी तो कपड़े पहनने की नकल करते हैं। बीजेपी समाजवादी पार्टी के वादों की नकल कर लेती है।

यह भी पढ़ें...अयोध्या में अखिलेश ने दिया अमित शाह को जवाब, बोले- ‘क’ का मतलब कांग्रेस नहीं कबूतर होता है

अखिलेश ने कहा कि मैंने इतना झूठ बोलना वाला पीएम नहीं देखा है। किसी ने देखा हो तो बताओ. ऐसा सपने दिखाने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा। आप कह रहे हैं कि गरीबों का लाभ मिला है।हम पूछना चाहते हैं कि नोटबंदी का फायदा कब बताओगे कि क्या लाभ हुआ। प्रधानमंत्री जी समाजवादियों से बहस कर लो, जो जगह तय करनी है कर लो. यादव ने कहा कि टीवी पर मन की बात, रेडियो पर मन की बात, हर जगह मन की बात लेकिन आज तक कोई नहीं समझ पाया बीजेपी के मन की बात।

यह भी पढ़ें...बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अमर ने उधेड़ी सपा की बखिया, PM मोदी को बताया ‘कृष्ण’

गोंडा में क्या बोले थे पीएम मोदी ?

पीएम मोदी ने शुक्रवार (25 फरवरी) को गोंडा में यूपी में परीक्षा के दौरान खुलकर होने वाली नकल पर कहा था कि यहां तो नकल का बिजनेस चलता है। यहां नकल कराने की नीलामी होती है। टेंडर निकला जाता है। हमारे यहां अगर परीक्षा का केंद्र लगा दोगे तो बाबू का इतना पैसा मिल जाएगा।

और क्या बोले सीएम अखिलेश यादव ?

-गोंडा में मोदी जी ने तीन पन्ने का भाषण दिया, लेकिन एक बात बता दो जो किसान और गरीब के बारे में हो।

-पीएम कब्रिस्तान और श्मशान की बात कर रहे हैं। हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News