Lucknow News: एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, तोड़ी गई अवैध झोपड़ी
Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला और करीब 25 सालों से अवैध रूप से रह रहे लोगों को झोपड़ियां हटाओ गई। लखनऊ के बालू अड्डे इलाके के पास चले इस अभियान में करीब 30 झोपड़ी और 10 दुकानें तोड़ी गई।;
Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला और करीब 25 सालों से अवैध रूप से रह रहे लोगों को झोपड़ियां हटाओ गई। लखनऊ के बालू अड्डे इलाके के पास चले इस अभियान में करीब 30 झोपड़ी और 10 दुकानें तोड़ी गई। यह अभियान एलडीए और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि यहाँ रह रहे लोगों को तीन दिन पहले चेतावनी दी गई थी कि अपना सामान यहाँ से हटा लें। वहीं दूसरी तरफ़ वाहन रह रहे लोगों का आरोप है कि हमे किसी प्रकार की नोटिस किसी भी विभाग द्वारा नहीं दी गई है।
पिछले 25 सालों से वाहन रहने वाले शिवम कश्यप ने बताया कि मेरा तो जन्म ही यहीं हुआ है, दो दिन पहले एलडीए की टीम यहाँ आई और अधिकारियों ने कहा कि दो दिन में अपना सामान यहाँ से हटा लें। लेकिन 25 से जमाई गृहस्थी को हम सब दो दिन कैसे हटा दें। सरकार ने कहा कि अगर किसी को कहीं हटाया जाएगा तो उसे कहीं और बसाया भी जाएगा लेकिन इस सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। जब चुनाव का समय आता है तो यही सरकार हाथ जोड़कर हमसे वोट माँगती है लेकिन अब यही सरकार हमें हमारे घर से अलग कर दे रही है। इतनी ठंड में हम सब कहाँ जाएँगे।
मंदिर से भगवान भी नहीं हटाने दिये
शिवम ने बताया कि अधिकारियों ने इतना भी समय नहीं दिया कि हम मंदिर से भगवान की मूर्तियां तक हटा सकें। इन लोगों में हमारे मंदिर और भगवान की मूर्तियां तक तोड़ दी।
चौकी और थाने पर जाता है 1500 रुपये
यहीं के निवासी ने बताया कि यहाँ के हर दुकानदार से थाने और चौकी में पैसा जाता है। हर महीने हर दुकानदार 1500 रुपये थाने और चौकी दोनों जगह देता है। यह पैसा सिर्फ़ इसलिए दिया जाता है कि यहाँ के रहने वाले लोगों को हटाया नहीं जाएगा।