Lucknow News: कार से रौंदकर 10 साल के प्यार का किया अंत! सड़क किनारे Girlfriend के शव को फेंका, पुलिस हिरासत में आया आरोपी

Lucknow Murder Case: इस मामले में युवती के भाई लालचंद ने युवती के 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप वाले बॉयफ्रेंड गिरजा शंकर पाल पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।;

Update:2025-01-18 18:56 IST

Lucknow News Today Murder Case Lover Kills Girlfriend 

Lucknow News in Hindi: बीते शुक्रवार की सुबह लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पास गीता शर्मा नाम की एक युवती का शव सड़क किनारे डिफेंस एक्सपो मैदान के पास बरामद हुआ था। शव के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में युवती के भाई लालचंद ने युवती के 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप वाले बॉयफ्रेंड गिरजा शंकर पाल पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शनिवार को आरोपी गिरजाशंकर पाल को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की टाटा सफारी कब्जे में ली है।

कार का अगला हिस्सा मिला डैमेज, फोरेंसिक टीम को मिले शरीर को रौंदने के सबूत

इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल में आरोपी गिरजाशंकर पाल की संलिप्तता दिखने के बाद उसे हिरासत में लेकर उसकी सफारी कार को हिरासत में ले लिया। फोरेंसिक टीम को मामले की जांच में कब्जे में ली गई आरोपी की कार से शरीर को रौंदने के सबूत मिले हैं। हालांकि अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस टीम आरोपी से गहरी पूछताछ के बाद इसका जल्द ही खुलासा कर सकती है।

पुलिस ने खंगाली आरोपी की हिस्ट्री, निकला पुराना अपराधी

पुलिस टीम ने आरोपी गिरजाशंकर को हिरासत में लेकर उसकी हिस्ट्री खंगाली तो उसके कई पुराने मामले खुलकर सामने आ गया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गिरजाशंकर लखनऊ के कृष्णा नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या और 307 जैसे कई गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

मृतका और उसके आरोपी पार्टनर के बीच पैसों को लेकर था विवाद

बताया जाता है कि मृतका गीता शर्मा और उसके आरोपी पार्टनर गिरजा शंकर पाल के बीच पैसों को लेकर विवाद था। जांच में सामने आया है कि आरोपी गिरजाशंकर ने गीता के नाम पर बीमा कराया था, जिसमें खुद को नॉमिनी रखा था। आरोप है कि बीमा के पैसे हांसिल करने के लिए उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में मृतका के परिवार का आरोप है कि गिरजा शंकर ने बीमा के पैसों के लालच में और शादी से बचने के लिए गीता की हत्या कर दी। मृतका के भाई लालचंद ने बताया कि आरोपी गिरजा शंकर पाल पहले से ही शादी-शुदा था। बावजूद इसके आरोपी ने गीता से शादी करने का वादा किया था।

Tags:    

Similar News