CM नीतीश बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं हुई JDU की उपेक्षा

Update:2017-09-04 13:50 IST

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को जनतादल यू को शामिल नहीं किए जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से मजाक बनाए जाने के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार (4 सितंबर) को कहा, कि 'उनकी पार्टी की कोई उपेक्षा नहीं हुई है। उनकी पार्टी के तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई बात ही नहीं थी।' बता दें कि बीजेपी ने रविवार के मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी ही पार्टी के लोगों को शामिल किया है।

नीतीश ने कहा, कि 'बिहार में एनडीए की सरकार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा, कि जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की कभी अपेक्षा ही नहीं थी।' नीतीश ने मंत्रिमंडल विस्तार पर मीडिया से चैप्टर क्लोज करने को भी कहा।

ये भी पढ़ें ...नहीं बंद हुए JDU के लिए दरवाजे, मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की गुंजाइश बाकी

बेवजह बातें हो रही हैं

बिहार के सीएम बोले, कि 'केंद्रीय कैबिनेट में हिस्सेदारी के लिए ना कभी सोचा और ना कभी इसकी अपेक्षा रही। लेकिन इस बेवजह की बात को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।'

लालू ने उड़ाया था मजाक

जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर लालू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, कि 'नरेंद्र मोदी ने नीतीश को ठेंगा दिखा दिया। समूह से अलग हुआ बंदर फिर समूह में लौट के नहीं आ सकता। उसे अलग ही रहना होता है।'

ये भी पढ़ें ...लालू का तंज, बोले- पलटूराम की पार्टी को मोदी कैबिनेट में मिला ठेंगा !

लालू को बताया मीडिया का डार्लिंग

नीतीश ने लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि 'वो तो मीडिया के डार्लिंग हैं। मीडिया में बने रहने के लिए तरह-तरह के बयान देते रहते हैं। उनकी बात को बिहार की जनता कभी गंभीरता से नहीं लेती है। लालू यादव को जो कहना हो, कहते रहें, हम बिहार की जनता के प्रति, बिहार के हित के प्रति और बिहार के विकास के प्रति जवाबदेह हैं।'

बाढ़ पीड़ितों को उचित सहायता दी जा रही है

नीतीश सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कि 'बिहार में बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। बाढ़ पीड़ितों को उचित सहायता दी जा रही है। बिहार सरकार इसके लिए बेहतर काम कर रही है। नेशनल हाइवे और सड़कों का ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन इस पर भी लोग बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।'

 

Tags:    

Similar News