लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के आए नतीजे पर सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और बसपा के संभावित गठबंधन को लेकर दोनों दलों की आलोचना की।
गोरखपुर में होली मनाकर आए सीएम ने रविवार (04 मार्च) को संवाददाताओं से बात की। कहा, कि 'पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के आए नतीजे के कई माईने हैं। विधानसभा के पिछले चुनाव में त्रिपुरा में जहां बीजेपी को मत प्रतिशत एक प्रतिशत से ज्यादा था, वो बढ़कर 45 हो गया। ये साबित करता है कि इन पांच साल में पार्टी ने अपनी जमीन तैयार करने में कितनी मेहनत की है।'
उत्पीड़न के बावजूद बीजेपी का ग्राफ बढ़ा
सीएम ने कहा, कि 'कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पांच विधानसभा चुनाव हारे हैं, जबकि उपाध्यक्ष रहते हुए वो 10 विधानसभा चुनाव हारे थे। अब बारी कर्नाटक, ओडिसा, केरल और पश्चिम बंगाल की है। इन राज्यों में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के बावजूद बीजेपी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।'
विषम परिस्थिति में कमल खिला
सीएम योगी ने पूर्वोतर की सफलता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ वहां के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बोले, 'विषम परिस्थिति में त्रिपुरा और नागालैंड में कमल खिला है। बीजेपी का सपना त्रिपुरा में वामपंथ के गढ़ को खत्म करने का था, जो पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर दिखाया।'
बता दें, कि पूर्वोतर के राज्यों में हर महीने एक मंत्री का जाना अनिवार्य था। वहां रात्रि विश्राम भी करना था। इसका असर दिखा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद वहां तीन सीटों पर प्रचार किया था और उन तीनों सीट पर बीजेपी को जीत मिली।
दोनों सीट पर बीजेपी जीत रही है
वहीं, राज्य की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में सपा और बसपा के संभावित तालमेल पर सीएम ने कहा, कि 'गेस्ट हाउस कांड वाले और मूर्तियों को ध्वस्त करने वाले एक हो रहे हैं, लेकिन दोनों सीट पर बीजेपी जीत रही है।' राज्य के लोग अच्छी तरह समझते हैं कि विकास में कौन बाधक है ।