CM योगी बोले- अपना दल खुद को ना समझे छोटा, UP में आप कांग्रेस से भी आगे हैं

Update:2017-07-02 19:12 IST
CM योगी बोले- अपना दल खुद को ना समझे छोटा, UP में आपके पास कांग्रेस से भी आगे हैं

वाराणसी/लखनऊ: अपना दल संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती पर वाराणसी के जगतपुर में आज (02 जुलाई) सीएम योगी ने जनस्वाभिमान रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर चुटकी ली। कहा, कि 'अपना दल अब खुद को छोटा दल न समझे। वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से आगे बढ़ चुका है। आज अपना दल के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक हैं।'

इसी तरह सीएम ने अपने संबोधन में अपनी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों को गिनाया। योगी बोले, '26 हजार करोड़ रुपए किसानों के कर्ज के तौर पर माफ किया। गेंहू खरीद प्रणाली में पारदर्शिता लाई गई। हमारी सरकार ने किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया। पहले प्रदेश के 75 में से सिर्फ 5 जिलों में बिजली मिलती थी। हमारी सरकार ने सभी 75 जिलों में बिजली का समान वितरण किया। यह असली सामाजिक न्याय है।'

अनुप्रिया और अपना दल को बधाई

इसे पहले 'वंदे मातरम' का नारा लगवाकर सीएम योगी ने अपना संबोधन शुरू किया। जन स्वाभिमान रैली में योगी बोले, 'यूपी में जकड़ी व्यवस्था में सामाजिक लड़ाई की बिगुल फूंकने वाले सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने के लिए उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल और अपना दल को बधाई दे रहा हूं।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

सोनेलाल के सपने को पीएम मोदी ने पूरा किया

आदित्यनाथ ने कहा, 'आज अपना दल प्रदेश में कांग्रेस से आगे बढ़ चुका है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उसी सामाजिक लड़ाई को लेकर हम चले और आगे बढ़े। आजादी के बाद से जिस लड़ाई को लेकर सोनेलाल ने सामाजिक न्याय की लड़ाई शुरू की उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की।'

यूपी सरकार पीएम के सपनों को साकार करेगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, कि 'यूपी की सरकार पीएम मोदी के सपनों को साकार करेगी।' सीएम योगी ने जीएसटी पर केंद्र की तारीफ की और कहा, कि 'देश में एक नई कर प्रणाली लागू हुई है। इससे एक भारत और एक टैक्स के जरिये पीएम मोदी ने इस देश के गरीबों के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। इससे अवैध वसूली बंद होगी। देश के अंदर जीएसटी को लेकर आम सहमति बनाई गई।'

किसानों की आय बढ़ाना चाहते हैं

योगी ने कहा, कि '100 दिन का कार्यकाल किसी भी सरकार के लिए बड़ी अवधि नहीं होती। फिर भी हमारी सरकार ने इस छोटे समय में उठाए गए कदमों की जानकारी देने का फैसला किया।' उन्होंने कहा, कि 'उनकी सरकार किसान गांव, गरीब, नौजवान सहित हर उस तबके को समर्पित है जो प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाना चाहता है। योगी बोले, 'उनकी सरकार किसानों की आय बढ़ाना चाहती है। इसके लिए प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई है। विश्वविद्यालयों को नई तकनीक मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।'

Tags:    

Similar News