UP: सदन में हंगामे पर CM योगी बोले- यही जीभ सम्मान दिलाती है और...

Update: 2017-12-19 09:13 GMT
UP: सदन में विपक्ष के हंगामे पर CM बोले- यही जीभ सम्मान दिलाती है और...

लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार (19 दिसंबर) को एक बार फिर हंगामेदार रहा। सत्र की शुरुआत में जहां सपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया वहीं विधान परिषद में में भी कांग्रेस के एमएलसी ने सरकार से विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांगा।

इसके बाद, सीएम योगी ने सदन में विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कहा, कि 'सपा और कांग्रेस सुरक्षा को लेकर चिंतित हों ये अच्छी बात है। सदस्यों को सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए। उन्होंने नसीहत भरे लहजे में कहा, कि ये जीभ ही है जो सम्मान भी दिलाती है और अपमान भी।'

डायरेक्टर को ये पद दिया किसने था?

विधानसभा में मंगलवार को पिछले सत्र में मिले विस्फोटक की जांच और उसकी रिपोर्ट को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ। सीएम ने सदन को बताया, कि 'एफएसएल के मुद्दे पर मैंने संबंधित संस्थान के डायरेक्टर को ऑफ़िस बुलाया था। मैंने उनसे खुद जानकारी हासिल की थी। तब उन्होंने कहा था कि PETN की जांच कर मैंने रिपोर्ट दी है। हमने सवाल उठने से पहले ही डायरेक्टर को बर्खास्त कर दिया। योगी बोले हम जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं।' इसके बाद सीएम ने कहा, 'अब सवाल ये उठता है कि एफएसएल के डायरेक्टर को ये पद दिया किसने था?'

राम गोविंद जी आप तो वरिष्ठ हैं

इस पर राम गोविंद चौधरी ने पूछा, क्या आप विस्फोट का इंतज़ार कर रहे हैं? इसके जवाब में सीएम ने कहा, 'राम गोविंद जी आप तो वरिष्ठ हैं। वयोवृद्ध हो रहे हैं। दो दिनों से सिर्फ व्यक्तिगत आक्षेप किया जा रहा है। सदन में हल्की भाषा का प्रयोग हो रहा है। हमें इससे ऊपर उठकर काम करना होगा।'

आपकी बातें हंसी में उड़ा दी जाएंगी, ऐसा नहीं हो सकता

सीएम ने आगे कहा, 'सुरक्षा के मुद्दे पर हम राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा कर सकते हैं। आप जब सत्ता पक्ष से शिष्ट व्यवहार की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको भी वैसे ही व्यवहार पेश करने होंगे। उन्होंने कहा, सत्ता पक्ष बहुत दूर तक आपकी हर बात को सुनेगा। आपकी बातें हंसी में उड़ा दी जाएंगी, ऐसा नहीं हो सकता।'

...ऐसे में आपको सब लल्लू ही कहेंगे

इस कांग्रेस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस के विधायक अजय कुमार लल्लू पर चुटकी भी ली। कहा, कि 'आप लालू स्टाइल में जो कर रहे हैं इससे आपको कोई अजय कुमार नहीं कहेगा। लल्लू ही कहेगा।' सीएम के इतना कहते ही सदन के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

Tags:    

Similar News