कांग्रेस का दाल घोटाले का आरोप, बताया मोदी के करीबी अडानी का हाथ

Update:2016-07-30 07:31 IST

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद में अरहर मोदी की बात कही थी। कांग्रेस ने अब इससे आगे जाते हुए मोदी सरकार के राज में दाल घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मुताबिक ढाई लाख करोड़ का घोटाला दाल आयात करने में हुआ है। इसमें मोदी के करीबी कारोबारी गौतम अडानी को घसीटते हुए कांग्रेस ने स्वतंत्र जांच की मांग की है।

इस बीच, बीजेपी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिना आधार के घोटाले का आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कांग्रेस से अपने आरोपों पर कहा है कि वह सबूत पेश करे। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति करने की जगह सरकार का सहयोग करे।

कांग्रेस का क्या है आरोप?

-गौतम अडानी की कंपनी विल्मर गुजरात की ईटीजी वर्ल्ड कंपनी नाम की कंपनी दाल की कालाबाजारी कर रही है।

-ईटीजी वर्ल्ड मोजांबिक से 55 रुपए किलो में अरहर दाल खरीदकर 75 रुपए प्रति किलो के रेट से बेच रही है।

-अडानी की कंपनी पिछले 15 महीने से इसी तरह दाल के हर किलो पर 20 रुपए ज्यादा कमा रही है।

-बाजार में अरहर की दाल 200 रुपए किलो है। मुनाफा जोड़ने पर भी विदेश से खरीदी गई अरहर दाल ज्यादा से ज्यादा 65 रुपए किलो ही बिकनी चाहिए।

बीजेपी ने क्या कहा?

-श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार ने 1 लाख 32 हजार टन दाल जमाखोरों के पास से छापा मारकर निकाली है।

-कांग्रेस सरकार के दौर में दाल का ज्यादा आयात करते थे, ताकि कमीशनखोरी की जा सके।

-कांग्रेस ने ऐसे कदम क्यों नहीं उठाए कि दाल पैदावार करने वाले किसान प्रोत्साहित होते।

Tags:    

Similar News