शिवसेना ने राहुल की तारीफ पर पढ़े कसीदे, कहा- उनमें है 'नेतृत्व की क्षमता'

Update:2017-10-27 13:16 IST

मुंबई: तीन साल पहले राहुल गांधी को भले ही पप्पू कहा जाता हो लेकिन अब उनमे देश का नेतृत्व करने की क्षमता है, ये कहना है एनडीए के पुराने घटक दलों में शामिल शिवसेना का जो राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़े रहे है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि राहुल में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि अब मोदी लहर फीकी पड़ गयी है।

यह भी पढ़ें...राहुल बोले- जेटली जी, आप किसी से कम नहीं लेकिन आपकी दवा में दम नहीं

राउत ने कहा कि जीएसटी को लागू किए जाने के खिलाफ गुजरात के लोगों में गुस्सा इस बात का संकेत है कि बीजेपी को इस बार के चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब मोदी लहर फीकी पड़ गई है।

संजय राउत ने सोशल मीडिया के कुछ लोगो द्वारा राहुल गांधी का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने जाने वाले नाम का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।’

यह भी पढ़ें...राहुल ने फिर ली चुटकी, बोले-मोदी जी की GST का मतलब ‘ये कमाई मुझे दे दे’

संजय राउत ने कहा, ‘तीन साल पहले राहुल गांधी के बारे में कुछ और कहा जाता था लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है। कांग्रेस पार्टी को उनके रूप में एक नेता मिला है’।

उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह फीकी पड़ गई है। जीएसटी पेश किए जाने के बाद जिस तरह से लोग गुजरात की सड़कों पर मार्च कर रहे हैं, उससे लगता है कि वो चुनौती का सामना करने जा रही है।

Tags:    

Similar News