कॉरपोरेट जगत हुआ मोदी का कायल, सरकार के परिवर्तन मंत्र को सराहा

Update:2017-11-04 21:03 IST
कॉरपोरेट जगत ने मोदी के प्रदर्शन, सुधार, परिवर्तन मंत्र को सराहा

नई दिल्ली: भारतीय कॉरपोरेट जगत ने व्यापार करने में आसानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके 'प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन' के प्रयासों से विश्व बैंक की रपट में भारत को 30 पायदान की छलांग लगाने में मदद मिली है।

मोदी ने शनिवार को कारोबारी नेतृत्व से मुलाकात की, जहां उन्होंने कहा, "सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन ही हमारा मंत्र है।"

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा व्यापार प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराने से हम दिल से खुश हैं। उनके 'सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन' के मंत्र ने भारत की रैकिग को 30 पायदान सुधार कर 100वें पायदान पर पहुंचा दिया।"

सीआईआई ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य की सराहना की और कहा कि व्यापार में आसानी से लोगों का जीवन आसान होगा तथा सामान्य नागरिकों के लिए प्रक्रिया सरल बनेगी।

मोदी ने कहा कि वह इस साल 30 पायदान की छलांग के बाद 'सो' नहीं जाना चाहते हैं, बल्कि आगे इसमें और सुधार करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2018 की रैंकिंग में भारत इससे बेहतर पायदान पर होगा, क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर कारोबारियों और व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दे को सरकार सकारात्मक ढंग से स्वीकार कर रही है।

कारोबारी नेतृत्व से मोदी की मुलाकात के बारे में फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा, "फिक्की 'व्यापार करने में आसानी' में भारत को शीर्ष 50 देशों में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री के 'सुधार' और 'परिवर्तन' के लक्ष्य के साथ खड़ा है। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां उतना सुधार नहीं हुआ है, लेकिन कम से कम उस दिशा में काम तो हो रहा है, ताकि अनुपालन के मामले में प्रक्रिया और अधिक सरल बने।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News