जालंधर: पंजाब के संगरूर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रिहायशी इलाके में दो बिल्डिंग में चल रहे पटाखों के अवैध गोदाम में मंगलवार रात ब्लास्ट हो गया । ब्लास्ट कितना जबरदस्त था उसका इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि गोदाम में काम कर रहे 2 लोगों के शरीर के टुकड़े 200 मीटर दूर स्थित हाईवे पर जा गिरे । ब्लास्ट में 6 लोगो की मौत हो गयी जबकि 5 लोग घायल हुए है ।
यह भी पढ़ें...जानिये किस बड़ी घटना के चलते यूपी पुलिस के 132 पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर
गोदाम के करीब बनी एक बिल्डिंग भी ताश के पत्तो की तरह ढह गईं । ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात तक मलबे से 6 लाशें निकाली थी और अभी भी मलबा हटाया जा रहा है । मलबे में और भी लोगो के दबे होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें...बाबा के बाद गुरमीत बना माली, उगाएगा सब्जी कमाएगा 20 रूपए रोजाना
घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम ने 2 जेसीबी मशीनें की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। देर रात तक मलबे के नीचे सुलगते बारूद की वजह से रेस्क्यू धीमी रफ्तार से चल रहा था।
मौके पर पहुंचे डिप्टी कमिशनर अमरप्रताप सिंह विर्क ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर दे दिए हैं।