सूरत: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक गुलाब सिंह को गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार कर लिया है। जबरन धन वसूली के एक मामले में संयुक्त जांच में सहयोग ना करने के लिए दिल्ली के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
क्या है मामला?
-ज्ञात हो कि गुलाब सिंह आप पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी भी हैं।
-ये मामला उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ वसूली के आरोप से जुड़ा है।
-इसमें उन्हें भी नामजद किया गया है।
-उनकी गिरफ्तारी रविवार को सूरत में आप की रैली के दिन हुई है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर जताई थी आशंका
-गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था।
-उन्होंने लिखा था 'कि क्या 16 अक्टूबर को सूरत में होने वाली पार्टी की रैली से पहले आप विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-केजरीवाल ने लिखा था, 'सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पूरी तरह फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। क्या गुलाब को रैली से पहले गिरफ्तार किया जाएगा?'
आप एमएलए ने पुलिस को किया था सूचित
-गौरतलब है कि वारंट जारी होने के बाद गुलाब सिंह ने पुलिस को सूचित किया था कि वह पार्टी के काम से गुजरात में हैं।
-उन्होंने कहा था, वे 18 अक्टूबर को जांच में शामिल होंगे, लेकिन इससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई।