DU Admission 2017: आज शाम करीब 6 बजे जारी होगी पहली कटऑफ लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की तरफ से ऑनर्स कोर्सेज की पहली कटऑफ शुक्रवार (23 जून) को करीब शाम 6 बजे जारी की जाएगी। इस बार सीबीएसई, यूपी बोर्ड और बिहार बोर्ड के परिणाम के कम प्रतिशत के कारण कटऑफ के अधिक ऊपर जाने की संभावना कम है। डीयू के स्टीफेंस कॉलेज की कटऑफ में भी इंग्लिश सहित अन्य सब्जेक्ट्स में कटऑफ 2 नंबर तक कम हुआ है।

Update:2017-06-23 14:21 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की तरफ से ऑनर्स कोर्सेज की पहली कटऑफ शुक्रवार (23 जून) को करीब शाम 6 बजे जारी की जाएगी। इस बार सीबीएसई, यूपी बोर्ड और बिहार बोर्ड के परिणाम के कम प्रतिशत के कारण कटऑफ के अधिक ऊपर जाने की संभावना कम है। डीयू के स्टीफेंस कॉलेज की कटऑफ में भी इंग्लिश सहित अन्य सब्जेक्ट्स में कटऑफ 2 नंबर तक कम हुआ है।

1 जुलाई को दूसरी कटऑफ

-पहली कटऑफ 23 जून को जारी होने के बाद 24 से 28 जून तक प्रमाणपत्रों का वेरीफिकेशन होगा।

-इसके बाद 1 जुलाई को दूसरी कटऑफ आएगी।

-वहीं तीसरी कटऑफ 7 जुलाई को, चौथी कटऑफ 13 जुलाई, पांचवी और अंतिम कटऑफ 18 जुलाई को आएगी।

डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन प्रॉसेस

-पहली कटऑफ के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया सुबह 9.30 से 1.30 बजे के बीच और शाम में 4 से 7 बजे के बीच संबंधित कॉलेज में होगी।

-बता दें कि पिछले साल रामजस कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स के लिए सबसे अधिक 99.25 प्रतिशत की कट-ऑफ जारी की थी।

-इसके बाद बीकॉम के लिए 98.75 पर्सेंट और फिर इकनॉमिक ऑनर्स के लिए 98.5 प्रतिशत का कट-ऑफ था।

Tags:    

Similar News