यौन उत्पीड़न: राम रहीम दोषी करार, 28 अगस्त को होगी सजा पर सुनवाई

Update:2017-08-25 10:57 IST
पंचकूला: हत्या के दो मामलों में 'बलात्कारी बाबा' के खिलाफ आज फिर सुनवाई

पंचकुला: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी दो महिला शिष्यों के यौन उत्पीड़न व दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया। सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच फैसला सुनाया। अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी।

चंडीगढ़ से लगे हरियाणा के पंचकुला शहर में अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के समय डेरा प्रमुख मौजूद थे। इस दौरान शहर में हजारों की संख्या में बाबा समर्थकों व हजारों सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी रही।

सभी तरह की धमकियों व दबाव के बावजूद दुष्कर्म की पीड़िताएं करीब 15 साल तक अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान अपने दुष्कर्म व यौन शोषण के आरोपों पर अडिग रहीं।

यह भी पढ़ें: यौन शोषण: राम रहीम पर आज आएगा फैसला, पंजाब-हरियाणा में हाईअलर्ट

पंचकुला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है।

हरियाणा और पंजाब में बीते 72 घंटों में गुरमीत राम रहीम के मामले में फैसले को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। उनके हजारों की संख्या में समर्थक पंचकुला, सिरसा और अन्य स्थानों पर इकट्ठा हो गए। वहीं पंचकुला कोर्ट के बाहर लाखों की संख्या में पहुंचे समर्थकों का हंगामा शुरू हो गया है।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई जगहों की बिजली काट दी गई है।



Tags:    

Similar News