नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया के लिए मोदी सरकार ने एक और कदम उठाया है। IMPS और NEFT के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन को पूरी तरह फ्री करने की बात कही हा रही है। वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि IMPS और UPI के जरिए पेमेंट्स के चार्ज को खत्म होने चाहिए।
अभी क्या पड़ता है चार्ज
-NEFT से 1,000 रुपए से ज्यादा के फंड को ट्रांसफर करने पर चार्ज लगता है।
-10,000 रुपए तक के एनईएफटी ट्रांसफर में 2.5 रुपए का चार्ज लगता है।
-10,000 से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर करने में 5 रुपए
-1 से 2 लाख रुपए भेजने के लिए 15 रुपए
-2 लाख से अधिक के लिए 25 रुपए
-इसके अलावा सर्विस टैक्स भी चुकाना होता है।
वित्त मंत्रालय ने मोबाइल के जरिए होने वाले अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा के जरिए 1 हजार रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शंस में भी 50 पैसे के डिस्काउंट के लिए कहा कहा है।
यूएसएसडी मोबाइल शॉर्ट कोड मेसेज होता है इसे फीचर मोबाइल के जरिए बैंकिंग में इस्तेमाल किया जाता है। यूएसएसडी ट्रांजेक्शन की फीस 1.50 रुपए है। जिसे सरकार ने 30 दिसंबर, 2016 तक के लिए खत्म कर दिया है।