मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे खुलेंगे शेयर बाजार, यहां देखें समय

शेयर बाजार गुरुवार (19 अक्टूबर) को शाम 6.30 बजे से लेकर 7.30 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। यह समय संवत 2074 के मुहूर्त का है।

Update:2017-10-19 10:17 IST
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे खुलेंगे शेयर बाजार, यहां देखें समय

मुंबई : दिवाली के मौके पर देश के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दिवाली के दिन मुहुर्त ट्रेडिंग आयोजित करेंगे। शेयर बाजार गुरुवार (19 अक्टूबर) को शाम 6.30 बजे से लेकर 7.30 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। यह समय संवत 2074 के मुहूर्त का है। यह ट्रेडिंग खासतौर से दिवाली के दिन की जाती है।

हिंदू समुदाय के ब्रोकर और निवेशक इस खास दिन ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि इससे समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें ... धूमधाम से मनाया जा रहा दीपोत्सव, प्रेसिडेंट कोविंद, PM मोदी ने दी बधाई

देश में दिवाली के पर्व पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन पैसे खर्च करना और कमाना दोनों ही शुभ माना जाता है। इस महत्व को देखते हुए शेयर बाजार में भी इस दिन विशेष ट्रेडिंग होती है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।

यह भी पढ़ें ... दिवाली एक रंग अनेक, इसीलिए कहते हैं- अजब दिवाली, गजब दिवाली

शेयर बाजार की तरह कमोडिटी बाजार में भी मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। देश के प्रमुख कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज जैसे एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।

 

 

 

Tags:    

Similar News