Emergency Review; कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जानिए कैसी लगी दर्शकों को, रिलीज से पहले बैन
Emergency Twitter Review:कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी आज हो गई है रिलीज़ चलो जानते हैं दर्शकों को कितनी पसंद आई;
Emergency Movie Review: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जोकि 2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन लगातार विवादों में फंसे रहने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब जाकर 17 जनवरी 2025 को कंगना रनौत की फिल्म Emergency सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तो वहीं इस फिल्म को देखकर आने के बाद दर्शकों ने पहला रिव्यू देना शुरू कर दिया है। चलिए जानते हैं कंगना रनौत की फिल्म (Emergency Movie) इमरजेंसी दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिव्यू (Kanagana Ranaut Movie Emergency Review In Hindi)-
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा निर्देशित और शीर्षक से निर्मित इमरजेंसी पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी द्वारा 1975 में की गई विवादास्पद आपातकाल की घोषणा की पड़ताल करती है तथा भारत के लोकतंत्र में इस काले दौर को परिभाषित करने वाले राजनीतिक सत्ता के खेल और सामाजिक उथल-पुथल को दर्शाती है। कंगना द्वारा लिखित, निर्देशित और मुख्य भूमिका में यह फिल्म भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में से एक को दर्शाती है। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े,विशाक नायर और और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं। जी स्टूडियो, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित, इमरजेंसी एक सिनेमाई तमाशा होने का वादा करती है। संचित बलहारा और जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीत और प्रशंसित रितेश शाह द्वारा लिखे गए संवादों के साथ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को लेकर पंजाब राज्य में अभी से विवाद शुरू हो गया है। तो वहीं इस फिल्म में पंजाब में ना रिलीज करने की मांग की गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने सपोर्ट किया है। अब देखने लायक होगा कि रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों का अक्रोश कम होता है या अभी बढ़ेगा।
इमरजेंसी मूवी ट्वीटर रिव्यू (Emergency Movie Twitter Review)-
इमरजेंसी मूवी देखने के बाद ट्वीटर पर दर्शकों ने रिव्यू दिया है। नेटिजन्स ने अपने-अपने अनुसार से कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के बारे में बताया है।
तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि- कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की तरह ही पर्फार्म किया है। उनकी आवाज, एक्सप्रेसन सब कुछ इस फिल्म को देखने के लिए आकर्षित करता है।
तो वहीं कंगना रनौत के करियर की सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी से भरपूर फिल्म है।