Exclusive: अब नया ट्विस्ट, ब्राइटलैंड से निकाला गया था जख्मी छात्र का भाई

Update:2018-01-19 14:31 IST
Exclusive: अब नया ट्विस्ट, स्कूल से निकाला गया था जख्मी छात्र का भाई

शारिब जाफरी

लखनऊ: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड की तरह ही ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र पर हमले की सच्चाई पुलिस हजम करने के चक्कर में है। पुलिस मामले की जो कहानी गढ़ रही है उस में छेद ही छेद हैं। राजधानी पुलिस ने इस घटना के असली पात्र 'रोहन' को कहानी से ही गायब कर दिया।

रोहन ब्राइटलैंड स्कूल में 8वीं में पढ़ता था। उसे और उस को 6 माह पहले ही स्कूल से निकाल दिया गया था। ऋतिक पर हुए हमले के रोहन कनेक्शन का खुलासा newstrack.com करने जा रहा है। रोहन और आरोपी छात्रा के कनेक्शन के तार भी घटना से जुड़े बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...ब्राइटलैंड मामला: आरोपी के माता-पिता जेजे बोर्ड के सामने हुए पेश

ऋतिक का भाई रोहन 6 माह पहले स्कूल से निकाला गया

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड की तरह ही ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र पर हमले की सच्चाई राजधानी पुलिस तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। पुलिस ब्राइटलैंड स्कूल में ऋतिक पर हुए हमले की जांच में घाल-मेल कर पूरे मामले को और ज़्यादा उलझा दिया है। दरअसल, ऋतिक पर हुए हमले का कनेक्शन उसके बड़े भाई रोहन कांड से जुड़ा है। रोहन को 6 माह पहले स्कूल से निकाल दिया गया था। स्कूल से निकाले जाने के बाद रोहन घर से स्कूल ड्रेस में स्कूल जाने के लिए निकलता था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचता था। इस गड़बड़झाले का सामना जब ऋतिक से हुआ तो उसने सारी बात घर में बता दी। जिसके बाद रोहन की घर में पिटाई हुई।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र छुरेबाजी मामले में आया ब्लू whale ट्विस्ट

स्कूल से निकाले जाने के बाद रोहन को झारखंड भेजा

पुलिस को ऋतिक ने वारदात के बाद जो बयान दिया उसे भी राजधानी की हाईटेक पुलिस तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। दरअसल, ऋतिक पर हुए हमले के बाद पुलिस ने जो बयान लिया था। उसमें ऋतिक ने स्कूल में छुट्टी के अलावा पुलिस को यह भी बताया था कि आरोपी छात्रा ने उससे उसके पारिवारिक सदस्यों के बारे में भी पूछा था। जिसमें ऋतिक के बड़े भाई रोहन का नाम भी शामिल था। स्कूल से निकाले जाने के बाद रोहन घर से काफी दूर झारखंड में रह रहा है। इन्स्पेक्टर अलीगंज बृजेश सिंह के मुताबिक़, ऋतिक का बड़ा भाई रोहन ब्राइटलैंड स्कूल में पढ़ता था लेकिन 5-6 माह से नहीं जा रहा है।

ये भी पढ़ें ...ब्राइटलैंड स्कूल कांड: आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट ने भेजा बाल सुधार गृह, कल होगी सुनवाई

रोहन कनेक्शन पर राजधानी पुलिस ने साधी चुप्पी

ब्राइटलैंड स्कूल में ऋतिक पर हमले का रोहन कनेक्शन सामने के बाद newstrack.com संवाददाता ने एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन एसएसपी ने न तो कॉल रिसीव की और न ही मैसेज और व्हाट्सएप पर पूछे गए सवाल पर पुलिस का पक्ष रखा। व्हाट्सएप और मैसेज के ज़रिए एसएसपी से सवाल किया गया था, कि क्या ब्राइटलैंड स्कूल में ऋतिक का बड़ा भाई रोहन भी पढ़ता था जिसे 6 माह पहले निकाला गया था और क्या ऋतिक पर हमले का कनेक्शन उस के भाई रोहन से है? लेकिन खबर लिखे जाने तक एसएसपी का कोई जवाब नहीं आया। इस कांड में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ब्राइटलैंड स्कूल ने रोहन कनेक्शन पर साधी चुप्पी

राजधानी लखनऊ में ब्राइटलैंड स्कूल के दो ब्रांच हैं। ऋतिक पर हुए हमले का रोहन कनेक्शन सामने आने पर newstrack.com संवाददाता ने स्कूल की प्रिंसिपल रीना मानस से उनके मोबाईल नम्बर 900.....51 पर सम्पर्क करना चाहा, लेकिन रीना मानस ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद एसएमएस के ज़रिए उनसे सवाल किया गया। लेकिन प्रिंसिपल ने इस पर चुप्पी साध ली है।

Tags:    

Similar News