लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका, मची अफरातफरी, कई घायल

Update:2017-09-26 18:07 IST
लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका, कई के घायल होने की खबर

लंदन: लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में एक और विस्फोट की खबर है। खबरों की मानें तो टावर हिल स्टेशन पर यह धमाका हुआ है। खबर के मुताबिक धमाके के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट में लोगों के घायल होने की खबर है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने एक बैग से विस्फोटक की गंध आ रही थी। इसके बाद टावर हिल स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया, कि पुलिस को आग की सूचना की कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद छोटे धमाके के बाद ऐसिड की बदबू आने की बात भी कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट फोन चार्जर या फिर बैट्री पैक से हुआ होगा।

ये भी पढ़ें ...लंदन ट्यूब ट्रेन ब्लास्ट मामले में 17 साल का छठा संदिग्ध गिरफ्तार

लंदन लगातार आतंकियों के निशाने पर

उल्लेखनीय है, कि हाल के सालों में लंदन आतंकियों के निशाने पर रहा है। दो सप्ताह पहले भी लंदन के पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर एक बाल्टी बम में धमाका हुआ था। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें ...आतंकवादी संगठन IS ने ली लंदन मेट्रो के पार्सन्स ग्रीन हमले की जिम्मेदारी



Tags:    

Similar News