मराठा आरक्षण : देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट ने बिल को दी हरी झंडी

Update:2018-11-18 21:38 IST

मुंबई : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बैकवर्ड क्लास कमीशन की सिफारिश मंजूर कर मराठा आरक्षण के लिए बिल को मंजूरी दे दी है।

फडणवीस ने मंत्रीमंडल के निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए कहा, मराठियों को आरक्षण देने पर सहमति बन चुकी है। इस संबंध में कैबिनेट की बैठक के दौरान एसईबीसी बिल पर मुहर लगाई गई है। अब इस बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

ये भी देखें : राजस्थान चुनाव : कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी के लिए आई खुशखबरी

ये भी देखें : भीमा-कोरेगांव हिंसा: कोर्ट ने वरवरा राव को भेजा न्यायिक हिरासत में

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

आपको बता दें, सीएम फडणवीस ने इसके संकेत काफी पहले एक रैली में देते हुए कहा था कि, जश्न मनाने की तैयारी कीजिए।

आयोग की रिपोर्ट के बाद सीएम ने कहा था, ‘हमें पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिली थी, जिसमें तीन सिफारिशें की गई हैं। मराठा समुदाय को एसईबीसी के तहत से अलग से आरक्षण दिया जाएगा। हमने पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और इन पर अमल के लिए एक कैबिनेट सब कमिटी बनाई गई है।’

 

 

 

Tags:    

Similar News