UP के कैराना से हिंदू कर रहे पलायन, BJP MP ने गृह मंत्री से लगाई गुहार

Update:2016-06-11 05:17 IST

[nextpage title="next" ]

शामलीः कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी एमपी हुकुम सिंह ने प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलते हुए कैराना से 346 पलायन हुए लोगो की सूची जारी की है। एमपी हुकुम सिंह ने दावा किया कि कैराना से पलायन का सिलसिला पिछले चार सालो से बदस्तूर जारी हैं। कैराना के हालात श्रीनगर की तरह हो गए हैं। कैराना में हफ्ता वसूली, लूट मारपीट की घटनाओं की वजह से व्यापारी दहशत में हैं।

वहीं इस मामले में सहारनपुर रेंज के डीआईजी ए के राघव ने इस सूची को नकारते हुए जांच करने की बात कही है। इसी से संबंधित एक शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में की गई है। आयोग ने इस पर अपने जांच प्रकोष्ठ के डीआईजी को टीम बनाने और मौके पर जाकर हकीकत जानने को कहा है। साथ ही यूपी सरकार को नोटिस भी जारी किया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या है मामला ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

क्या है मामला?

-बीती 30 मई को बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुम सिंह ने आरोप लगाया।

-एनएचआरसी में की गई शिकायत के मुताबिक शामली के कैराना में कश्यप जाति के खिलाफ हिंसा हो रही है।

-शिकायत में कहा गया है कि 10 जून को यहां कश्यप जाति की महिला को अगवा कर गैंगरेप और हत्या की गई।

-इस मामले में शिकायत के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया।

-शंकर और राजू नाम के दो भाइयों को भी गुंडों ने हफ्ता न देने पर मार डाला।

-शिकायत में कहा गया है कि डर की वजह से कैराना से कश्यपों के 250 परिवार पलायन कर गए हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बीजेपी एमपी हुकुम सिंह ने क्या आरोप लगाए ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के आरोप

-कैराना से पलायन का सिलसिला पिछले कुछ समय से सपा सरकार में बदस्तूर जारी है। कैराना के हालात श्रीनगर की तरह हो गए हैं।

-जहां से कश्मीरी पंडितो को एक प्लान के मुताबित भगाया गया था।

-उसी के अनुसार कैराना में हफ्ता वसूली, रंगदारी और हत्या व महिलाओं से छेड़छाड़ व रेप और लूट मारपीट की घटनाओं की वजह से व्यापारी दहशत में हैं।

-हुकुम सिंह ने दावा किया की कैराना के कारोबारियों को जेल में बैठे दादाओं को आज भी हफ्ता पहुचाना पड़ता है।

-अगर पुलिस निष्पक्षता से पूरे प्रकरण की जांच करे तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है।

हुकुम सिंह ने गृहमंत्री से मांगी मदद

-बीजेपी एमपी हुकुम सिंह ने इस प्रकरण की पूरी जानकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी दी है।

-हुकुम सिंह ने गृह मंत्री से मिलकर कैराना के हालात का जायजा लेने का आग्रह किया।

-गृह मंत्री इसी महीने के आखिरी सप्ताह में कैराना के हालात का जायजा लेने के लिए पहुचेंगे।

-हुकुम सिंह के मुताबिक गृह मंत्री के दौरे के बाद तस्वीर बदलने की उम्मीद है।

एनएचआरसी ने क्या कदम उठाया?

-जांच प्रकोष्ठ के डीआईजी को कैराना जाकर खुद हालात देखने और दो हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है।

-यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

-शिकायत में ये भी कहा गया है कि गुंडों के आगे पुलिस भी फेल है और एक पुलिसवाले की हत्या भी हो चुकी है।

आगे की स्लाइड्स में देखें हुकुम सिंह द्वारा जारी की गई 346 लोगों की सूची कहीं इसमें कोई आपका परिचित तो नहीं ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News