सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में मोदी बोले- भारतीय युवाओं ने दुनिया को अपनी तकनीकी शक्ति दिखाई है

Update:2018-11-14 09:08 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंच चुके हैं। पीएम ने यहां पर फिनटेक फेस्टिवल में की-नोट भाषण भी दिया। बता दें कि मंगलवार देर रात को ही पीएम मोदी सिंगापुर रवाना हुए थे, सिंगापुर पहुंचने पर वहां उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया गया।

फिनटेक फेस्टिवल में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं ने आज दुनिया को अपनी तकनीक की शक्ति दिखाई है, ये इवेंट इसी शक्ति को दिखाता है। मैं अपने देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे यहां की-नोट भाषण देने का मौका मिला है। यहां से ही हमने रूपे कार्ड की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें— राफेल विवाद: दसॉल्ट कंपनी का दावा सौदा 9 फीसदी सस्ता और करार बिल्कुल साफ सुथरा

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया तकनीक के जरिए काफी जल्दी बदल रही है। आज सरकार चलाने का तरीका बदल रहा है, गवर्नेंस में अब तकनीक हावी हो रही है। 2014 में जब हमारी सरकार आई तो हमने हर भारतीय को तकनीक से जोड़ने का लक्ष्य रखा।

'करोड़ों लोगों को बैंक से जोड़ा'

आगे उन्होनं कहा कि हमने चंद महीनों में ही करोड़ों लोगों को बैंक से जोड़ा और उनके बैंक खाते खुलवाए। आज हमारे पास 100 करोड़ से अधिक लोगों की बायोमेट्रिक पहचान है जिसे हम आधार कहते हैं। हमारे देश में आज आर्थिक क्रांति आ रही है, हमारे यहां 100 करोड़ से अधिक लोगों के हाथ में मोबाइल फोन है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी: पीएम

अपने भाषण में पीएम मोदी ने अपनी योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी, मुद्रा योजना के कारण आज करोड़ों लोगों ने अपना बिजनेस शुरू किया है। हमने सबसे अधिक लोन महिलाओं को दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में पोस्टऑफिस भी बैंक बन गए हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ व्रत का समापन

'भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में सिर्फ फोन या इंटरनेट की मदद से ही नहीं बल्कि इनके बिना भी गरीब व्यक्ति आसानी से बैंक ट्रांजेक्शन कर सकता है. प्रधानमंत्री बोले कि आज भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है, साथ ही हमारे देश में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है. दुनियाभर के इन्वेस्टर्स के लिए भारत सबसे अच्छी जगह है। PM ने यहां इन्वेस्टर्स के लिए भारत में इन्वेस्ट करने के फायदे भी गिनवाए।

जानें क्या है फिनटेक फेस्टिवल

बताते चलें कि फिनटेक फेस्टिवल को दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी फेस्टिवल माना जाता है। दुनिया के कई देश यहां पहुंच तकनीक के क्षेत्र में अपनी ताकत को सबके सामने दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें— यूपी बोर्ड एक्ज़ाम की तारीखों का एलान, देखें यहां पूरा कार्यक्रम

भारत-आसियान समिट में भी हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री सिंगापुर के दो दिवसीय इस दौरे में फिनटेक फेस्टिवल के अलावा भारत-आसियान समिट में भी हिस्सा लेंगे। और वे यहां सिंगापुर के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News