गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से 60 लोगो की मौत का मामला अभी थमा नहीं है अभी भी बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। बीते 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि बीआरडी के प्राचार्य डा. पीके सिंह इसे सामान्य मौत बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें...BRD मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और उनकी पत्नी गिरफ्तार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. पीके सिंह ने बताया
-27 अगस्त की रात 12 बजे तक 17 बच्चों की मौत हुई है
-वहीं 28 अगस्त को 25 बच्चों की मौत हुई है
-27 की रात 12 बजे तक जो मौतें हुई हैं उनमें 6 एनआईसीयू में हुई हैं
-वहीं 11 मौतें पीआईसीयू में हुई हैं
-कुल भर्ती मरीजों की संख्या 27 अगस्त को 342 रही है
-28 अगस्त को एनआईसीयू में 10 और पीआईसीयू में 15 मौतें हुई
-15 में 7 की मौत एईएस से हुई है
-48 घंटे में एईएस से मरने वाले बच्चों की संख्या मात्र 7 है
यह भी पढ़ें...BRD हादसा: CS ने योगी को सौंपी रिपोर्ट, हटाई गईं अनीता भटनागर
प्राचार्य ने बताया कि 48 घंटे में कुल 42 मौतें हुई हैं, इनमें नवजात और बच्चे शामिल हैं। डा. सिंह का कहना है कि इस समय अस्पताल में बहुत ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 344 बेड हैं। जबकि 344 बच्चे वर्तमान में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें...नम आंखों से युवाओं ने दी BRD मेडिकल कॉलेज के नौनिहालों को श्रद्धांजलि
डा. सिंह ने इन मौतों को सामान्य मौत बताई है। डॉ के अनुसार, उनके पास बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन में यह बच्चे हमारे पास आ रहे हैं जो आधे या एक घंटे ही सर्ववाइव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें...BRD हॉस्पिटल में रिपोर्टर पर भड़के CM योगी- कुछ तो शर्म करो