नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान के आर्टिकल नम्बर 223 में प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश गोविन्द माथुर को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
उन्हें जस्टिस दिलीप बाबासाहेब भोसले की रिटायर होने के बाद इस पर नियुक्त किया गया है। 24 अक्टूबर से गोविन्द माथुर मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार के विधि मंत्रालय की ओर से आठ नवम्बर 2017 को जस्टिस गोविन्द माथुर का राजस्थान हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए तबादला कर दिया गया था।
तबादला आदेश में 22 नवम्बर तक पदभार ग्रहण करने को कहा गया था। हाईकोर्ट पर लगभग दस लाख लम्बित मुकदमों का भारी दबाव है।
लम्बित मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने के लिए ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 16 सितम्बर 2017 से शनिवार को भी मुकदमों की सुनवाई प्रारम्भ की थी।
ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने अवमानना केस में महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को किया तलब