रियो डी जनेरियो: ब्राजील के अमेजन क्षेत्र में पर्यावरण पर काम करने वाली वैश्विक संस्था-ग्रीनपीस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। ग्रीनपीस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : जापान पर भड़का उ. कोरिया कहा- परमाणु हथियारों से कर देंगे नष्ट
समाचार एजेंसी एफे ने प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि विमान पर पांच लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग जख्मी हैं। हालांकि इनकी चोट गंभीर नहीं है।"
यह भी पढ़ें: अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, 10 की मौत
सेसना कारावान 208 एम्फीबियन मॉडल विमान मंगलवार को अमेजन क्षेत्र में स्थित ब्राजील के उत्तरी राज्य रियो नेग्रो में लैंडिंग के वक्त एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: किम जोंग-उन ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को सराहा
चार लोग तो तैरकर निकल गए, लेकिन एक व्यक्ति डूब गया।
ब्राजीली एअरफोर्स ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
-आईएएनएस