66 प्रॉडक्ट्स पर घटा GST रेट, किसानों को राहत, फिल्म देखना भी हुआ सस्ता
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग रविवार (11 जून) को हुई। इस मीटिंग में 66 प्रोडक्ट्स पर टैक्स रेट कम कर दिया गया है। अरुण जेटली ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।;
नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग रविवार (11 जून) को हुई। इस मीटिंग में 66 प्रोडक्ट्स पर टैक्स रेट कम कर दिया गया है। अरुण जेटली ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जेटली ने कहा कि 133 प्रोडक्ट्स के जीएसटी रेट्स को रिव्यू करने का प्रपोजल मिला था। इसमें से 66 प्रोडक्ट्स के रेट घटा दिए गए हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि काउंसिल की अगली मीटिंग अब अगले रविवार यानी 18 जून को होगी। बता दें कि 1 जुलाई से जीएसटी देशभर में लागू होना है।
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स के 4 स्लैब तय किए गए। गुड्स एंड सर्विसेज पर 5, 12, 18 और 28 फीसदी के स्लैब में टैक्स रेट तय हुए। लग्जरी और डिमेरिट गुड्स पर 28 फीसदी टैक्स के अलावा सेस भी तय किया गया।
यह भी पढ़ें ... GST: गोल्ड पर 3 तो बीड़ी पर 28 फीसदी टैक्स, जानिए क्या हुआ महंगा-सस्ता ?
किसानों को राहत देते हुए काउंसिल ने ट्रैक्टर कंपोनेंट्स को 28 पर्सेंट के स्लैब से हटाकर 18 में शामिल करने का फैसला लिया है। मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने बताया कि कंप्यूटर प्रिंटर पर 28 पर्सेंट टैक्स की बजाय 18 पर्सेंट लगाने का फैसला लिया है। यही नहीं काजू पर टैक्स को भी 18 फीसदी से घटाकर 12 पर्सेंट करने का फैसला लिया गया है।
जेटली ने कहा कि सिनेमा के 100 रुपए से कम के टिकट पर 28 की बजाए 18 पर्सेंट टैक्स का फैसला लिया गया है। वहीं, इससे अधिक के सिनेमा टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स रेट बना रहेगा। इसके अलावा टेलिकॉम सेक्टर पर 18 पर्सेंट टैक्स बरकरार रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने इस टैक्स में कटौती की मांग की थी।
यह भी पढ़ें ... हसमुख अधिया बोले- एक जुलाई से लागू होगा GST, पैदा होंगी ढेरों नौकरियां
इंसुलिन पर टैक्स रेट 12 से घटाकर 5% कर दिया गया है। टोमैटो कैचअप, पैक्ड फूड्स और मसाले समेत कई फूड प्रोडक्टस के रेट भी कम किए गए हैं। 75 लाख तक के सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटी के दायरे से छूट दी गई है। पहले यह सीमा 50 लाख रुपए सालाना टर्नओवर थी।
इसके अलवा इंसुलिन पर टैक्स 12% से घटाकर 5%, स्कूल बैग्स पर 28% से घटाकर 18%, एक्सरसाइज बुक्स पर 18% से घटाकर 12%, अगरबत्ती पर 12% से घटाकर 5%, किया गया है।