गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम सोमवार (18 दिसंबर) को दोपहर बाद आ जाएंगे। हालांकि, कुछ देर बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। चंद घंटों बाद ही यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि दो दशकों से राज्य की सत्ता पर शासन कर रही बीजेपी को दोबारा मौका मिलेगा या कांग्रेस वनवास ख़त्म करेगी।
वोटिंग के बाद एग्जिट पोल से जहां बीजेपी गदगद है, वहीं कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि नतीजों में कुछ ऐसा जरूर होगा जो बीजेपी को चौंकाएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार पूरे राज्य में जमकर चुनाव प्रचार किया। चूंकि, उन्होंने नतीजों के ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला है, ऐसे में नतीजे उनकी प्रतिष्ठा से भी जुड़े होंगे। वहीं, बीजेपी ने भी इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से इन नतीजों को उनकी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है।
ज्ञात हो, कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी। मौजूदा विधान सभा में बीजेपी के पास 116 सीटें हैं। बीजेपी पिछले 22 सालों से सत्ता में है। 9 दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.75 रहा था।
Live अपडेट्स
-बीजेपी को 97 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 79 और अन्य 6 सीट पर आगे।
-राजकोट (पश्चिम): सीएम विजय रुपाणी चुनाव जीत गए।
-एलिस ब्रिजः बीजेपी के राकेशभाई जसवंतलाल शाह 92,000 से ज्यादा मतों से विजयी।
-निकोलः बीजेपी के जगदीश पंचाल 6,781 वोटों से आगे।
-नारायणपुराः बीजेपी के जमनादास कौशिकभाई पटेल 22,828 वोटों से आगे।
-नरोदाः बीजेपी के बलराम खूबचंद थवाणी 4,572 वोटों से आगे।
-सुब्रमण्यम स्वामी- दोनों राज्यों में हमारी सरकार बन रही है।
-चुनाव नतीजों में बीजेपी की बढ़त के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया। संसद के बाहर दिखाया विक्टरी साइन।
-गोधरा सीट से बीजेपी के सी.के राउल जी आगे।
-मेहसाणा से नितिन पटेल पीछे, राजकोट पश्चिम से विजय रुपाणी आगे।
-भावनगगर वेस्ट सीट से बीजेपी के जीतू वाघानी 900 वोटों से पीछे।
-शहरी इलाकों में कांग्रेस का दिखा बेहतर प्रदर्शन।
-अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में कांग्रेस 4 सीट पर, राजकोट की 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
-ताजा रुझानों में बीजेपी ने गुजरात में 107 सीटों पर बढ़त बना ली है।
-कांग्रेस की बढ़त अब 72 सीट पर सिमट गई है। बीजेपी कांग्रेस से 35 सीटों पर आगे चल रही है।
-रुझानों में BJP 102 सीटों पर आगे, कांग्रेस 77 तो अन्य 1 पर आगे
-गुलाम नबी आजाद- पूर्ण विश्वास है कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी
-अशोक गहलोत- परिणाम कुछ भी हो जीत कांग्रेस की मानी जायेगी
-राधनपुर सीट से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आगे
-रुझानों में बहुमत के पार बीजेपी। 94 पर बीजेपी और कांग्रेस को 84 पर बढ़त। 4 पर अन्य
-159 सीटों के रुझान आए सामने। बेहद कड़ी हुई टक्कर। बीजेपी 79 और कांग्रेस को 77 सीटों पर मिली बढ़त।
-कांग्रेस ने बनाई बढ़त। 81 सीटों पर कांग्रेस आगे, 78 पर बीजेपी। 3 पर निर्दलीय का कब्जा।
-गुजरात में खेड़ा जिले के रुझानों में 4 सीटों पर कांग्रेस आगे।
-गुजरात से शुरुआती 87 सीटों के रुझानों में बीजेपी 52 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 पर बढ़त बनाए हुए है।
-गुजरात के सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है।
-चुनाव आयोग ने 37 केंद्रों पर 1,251 कैमरा लगाए हैं।
-राजकोट (पश्चिम) से सीएम विजय रुपाणी आगे हैं।
-मेहसाणा से बीजेपी के नितिन पटेल आगे चल रहे हैं।
-नए रुझानों में कांग्रेस आगे निकलती दिख रही है।
-48 सीटों में से बीजेपी 25 तो कांग्रेस व सहयोगी 23 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
-सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है।
-82 में से 19 सीटों के रुझान आए।
-बीजेपी 15 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है।