राहुल ने PM से पूछा 10वां सवाल- 'कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़'

Update:2017-12-08 13:17 IST
राहुल ने PM से पूछा 10वां सवाल- 'कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़'

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के आदिवासियों की बुरी हालत पर जोर देते हुए शुक्रवार (8 दिसंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा, कि 'वनबंधु योजना के लिए आवंटित 55,000 करोड़ रुपए कहां गए?' गौरतलब है, कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी से राहुल गांधी रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस की इसी रणनीति के तहत राहुल ने शुक्रवार को 10वां सवाल दागा।



राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आदिवासी से छीनी जमीन। नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे। न चले स्कूल न मिला अस्पताल। न बेघर को घर न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़। मोदीजी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?'

ये भी पढ़ें ...राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, कहा- खेती पर ‘गब्बर सिंह’ की मार

बता दें, कि केंद्र सरकार ने साल 2014 में जनजातीय आबादी के विकास और कल्याण के लिए यह योजना शुरू की थी।

राहुल गुजरात में विजय रूपानी के नेतृत्व वाली सरकार से दो-दो हाथ लेते हुए मोदी से हर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News