गांधीनगर: गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने राहुल गांधी से मिलने से जुड़ी खबरों को गलत करार दिया है। जिग्नेश ने कहा, कि 'अगर वह राहुल गांधी से मिलते भी हैं तो उनका उद्देश्य दलित समुदाय को लेकर कांग्रेस के रुख के बारे में जानकारी लेना होगा ना कि किसी तरह का व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करना।' जिग्नेश के इस बयान के क्या सियासी मायने होंगे ये बाद की बात है, फिलहाल उन्होंने कांग्रेस को झटका जरूर दिया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष से उनकी संभावित मुलाकात से जुड़ी अटकलों के बीच एक फेसबुक पोस्ट में जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि 'मैं मीडिया के अपने मित्रों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे यह झूठी खबर साझा न करें कि मैं आज राहुल गांधी से मिलने वाला हूं।'
मैं किसी से गुप्त तरीके से क्यों मिलूंगा?
अपने पोस्ट में जिग्नेश ने लिखा है कि 'अगर मैं राहुल गांधी या किसी अन्य नेता से मिलता हूं तो उसका उद्देश्य मेरे व्यक्तिगत लाभ से जुड़ा हुआ नहीं होगा, बल्कि दलित समुदाय को लेकर कांग्रेस के रुख के बारे में जानकारी हासिल करना होगा, जिसको लेकर सूबे की बीजेपी सरकार बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, मैं किसी से गुप्त तरीके से क्यों मिलूंगा?'
बुधवार से राहुल गुजरात दौरे पर
उधर, कांग्रेस पार्टी ने भी कहा, कि राहुल गांधी के बुधवार (01 नवंबर) से शुरू हो रहे तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान जिग्नेश मेवाणी और उनके बीच बातचीत की अभी कोई योजना नहीं है। पार्टी प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, कि 'जहां तक कांग्रेस का सवाल है, राहुल गांधी की जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात की कोई योजना नहीं है।'