पाटीदारों के इलाके में भी खिला 'कमल', जहां BJP नेताओं को घुसने नहीं देते थे

Update:2017-12-18 15:30 IST
पाटीदारों के उस इलाके में भी खिला कमल, जहां BJP नेताओं को घुसने नहीं देते थे

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी। लेकिन इस चुनाव में पाटीदार आंदोलन और उनके नेताओं को खूब सुर्खियां मिलीं। चुनाव से पहले कहा जाता था कि पाटीदार इलाकों में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन नतीजे इसके विपरीत आए। इनमें एक ऐसी सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली है, जहां कभी बीजेपी नेताओं को पाटीदार नेता घुसने तक नहीं देते थे।

यह सीट है सूरत की वारछा सीट। बीजेपी के प्रत्याशी किशोर कनानी यहां से जीत दर्ज की है। कनानी को जहां 29,207 वोट मिले हैं, वहीं उनके खिलाफ खड़े कांग्रेस प्रत्याशी को 26,311 वोटों मिले हैं।

बता दें, कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भी यह सीट चर्चा में तब रही थी, जब पाटीदार बहुल इस इलाके में किशोर कनानी ने नामांकन के दौरान रोड शो किया था। कनानी के रोड शो से पहले तक पाटीदारों के इस इलाके में बीजेपी नेताओं को घुसने तक नहीं दिया जाता था। इसके बावजूद किशोर कनानी इस इलाके में जीतने में सफल रहे। कनानी के रोड शो में भारी भीड़ ने उस वक्त सबको चौंका दिया था।

Tags:    

Similar News