श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और साथ ही एक आतंकी मारा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना नौबग गांव में हुई। मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल भी हुआ है। उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
कुलगाम में सुरक्षा बलों ने काजीगुंड इलाके के नौबग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गांव को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और फिर दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ही पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलवामा जिले में त्राल के पास स्थित लाम गांव में छिपे आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
ताजा जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी भागने में कामयाब रहे हैं।
-आईएएनएस