#RamRahim: जलने लगा पंजाब, हरियाणा, सिरसा में आर्मी का फ्लैग मार्च

Update:2017-08-25 18:29 IST

पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं के यौन शोषण में दोषी पाए जाने के बाद भडकी हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई । हिंसा को देखते हुए पंजाब के पांच शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है । सेना ने सिरसा में फ्लैग मार्च किया ।मार्च में सेना के 25 ट्रक शामिल थे।

विवादास्पद धर्मगुरु के भक्तों द्वारा पंजाब के मालौट और मंसा शहरों में दो रेलवे स्टेशनों को जलाने की कोशिश की गई है। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि छह नकाबपोश शरारती तत्वों ने मंसा ने आयकर विभाग के वाहन को नुकसान पहुंचाया और उसमें आग लगा दी।

ये भी देखें:CBI कोर्ट के फैसले से खुश आम जनता, ट्वीट कर बोले- जज की जय हो !

राम रहीम समर्थकों ने 100 से ज्यादा वाहनों के आग के हवाले कर दिया। हिंसा की आग दिल्ली और यूपी के गाजियाबाद तक पहुंच गई। गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिल्ली परिवहन निगम की बस में आग लगा दी गई तो दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की गई।

ये भी देखें:भक्ति और अध्यात्म की आड़ में बाबा राम रहीम का गंदा धंधा

राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार ढेरा का बयशन आया जिसमें कहा गया कि उनके साथ अन्याय हुआ हे ओर वो इसकी उपरी अदालत में अपील करेंगे । डेरा ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है ।

डेरा समर्थकों ने मोहाली के सोहाना में भी तोडफोड की । पंचकूला में सेना और सुरक्षा बलों ने मार्च किया । पुलिस ने पंचकूला से डेरा समर्थकों को बाहर निकाल दिया है ।

Tags:    

Similar News