नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। गृहमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर बना देश खुद को एक नहीं रख सका, तो वह भारतीय मुसलमानों की चिंता की बात किस मुंह से करता है। गृहमंत्री ने कहा कि नाम तो पाकिस्तान है, लेकिन उसकी हरकतें नापाक हैं। राजनाथ ने कहा कि कश्मीर हमारे परिवार का हिस्सा है, और मैं खुद वहां के अवाम से बात करूंगा।
पाकिस्तान को चेतावनी, कश्मीरियों को बताएंगे सच
-गृहमंत्री ने कश्मीर में जनमत संग्रह और आजादी की बात करने वालों को खारिज कर दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि जनमत संग्रह की बात बेमानी और आउटडेटेड हो चुकी है।
-संसद में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कुछ शक्तियां कश्मीर में युवाओं को बरगला रही हैं, लेकिन हम कश्मीर में लोगों को सच बताएंगे।
-उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री और दूसरे अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं, और वहां अमन कायम करने के लिए जो अधिकतम हो सकता है, वह करेंगे
-राजनाथ सिंह ने बुरहान वानी को मार गिराए जाने पर पाकिस्तान में ब्लैक डे मनाने की भी आलोचना की।
-राजनाथ सिंह ने कहा कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी था, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान में है। उन्होंने कहा कि इस आतंकी पर 15 केस पहले से दर्ज थे।
-यह आतंकी गतिविधियों के लिए सोशल साइट हैंडिल करता था और युवाओं को बरगला रहा था।
-राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों के मारे जाने पर जश्न मनाना विकृत मानसिकता का सुबूत है।
-गृहमंत्री ने कहा कि हम अपने देश के अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाना चाहते हैं, कि हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं, क्योंकि यह देश हम सबका है, और हमारी एकता की बुनियाद पर ही यह देश विश्व की शक्ति है।