ICICI: चंदा कोचर को छुट्टी पर भेजा, बख्शी नए सीओओ बने

Update:2018-06-19 09:00 IST

मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को संदीप बख्शी को पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की तथा एमडी व सीईओ चंदा कोचर को उनके खिलाफ आरोपों के संबंध में 'जांच पूरी होने तक छुट्टी पर' भेज दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

बख्शी 1 अगस्त 2010 से आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ हैं। वे कोचर के छुट्टी पर रहने के दौरान कंपनी के निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे।

पांच सालों के लिए होगी सीओओ की नियुक्ति

बैंक ने एक बयान में कहा, "सीओओ पद के लिए उनकी नियुक्ति पांच सालों के लिए होगी, जो नियामक अनुमोदन के अधीन है। वे 19 जून 2018 से या नियामकीय मंजूरी मिलने के दिन से सीओओ का पदभार संभालेंगे, जो भी पहले होगा।"

यह भी पढ़ें: लखनऊ : आग से ख़ाक हुआ होटल विराट इंटरनेशनल, 5 झुलसे, 2 की मौत

बयान में कहा गया, "बक्शी बैंक के सभी कारोबारी और कॉरपोरेट केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे। बैंक के सभी कार्यकारी निदेशक और कार्यकारी प्रबंधन उन्हें रिपोर्ट करेंगे। जबकि बख्शी चंदा कोचर को रिपोर्ट करेंगे, जो आईसीआईसी बैंक की एमडी और सीईओ बनी रहेंगी।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News