नई दिल्ली : विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में अभी भी परोक्ष तौर पर सेना का शासन है, क्योंकि नए पीएम इमरान खान को सेना का समर्थन प्राप्त है। वी.के.सिंह ने कहा, "यदि किसी व्यक्ति को सेना का समर्थन प्राप्त है तो इसका मतलब सेना का अभी भी शासन है।"
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भारत अभी 'वेट ऐंड वॉच' अप्रोच अपना रहा है।
फिक्की द्वारा स्मार्ट बॉर्डर मैनेजमेंट पर आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन से इतर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संवाद तभी हो सकता है जब वार्ता के लिए अनुकूल माहौल हो। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ आगे संवाद करने की कोई कोशिश की गई है, इस पर सिंह ने जवाब दिया, 'भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है। संवाद तभी हो सकता है जब माहौल उसके अनुकूल हो।'
वी.के. सिंह की यह टिप्पणी भारत व पाकिस्तान के बीच वार्ता की अटकलों के बीच आई है। पाकिस्तान में बीते महीने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इमरान खान ने कहा था कि दो पड़ोसियों के बीच वार्ता होनी चाहिए और कश्मीर सहित दूसरे विवादों को हल किया जाना चाहिए।
इसके बाद से वार्ता की अटकलें तेज हो गई हैं।
इमरान खान ने कहा कि उपमहाद्वीप में गरीबी कम करने व लोगों की उन्नति व मतभेदों को हल करने दोनों पक्षों के बीच वार्ता होनी चाहिए और व्यापार शुरू होना चाहिए।
पाकिस्तान द्वारा करतारपुर साहिब गुरद्वारा गलियारा खोले जाने के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है।