पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार हो रहा इजाफा, मुंबई में 88 रुपये के पार हो रही बिक्री
नई दिल्ली: घरेलू ईंधन कीमतों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में पेट्रोल के रेट में 23 पैसे और इजाफा हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 22 पैसे का इजाफा हुआ है। इसके अलावा आज पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस समेत 21 दलों ने भारत बंद बुलाया है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से जनता परेशान, 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची कीमत
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 80 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं जबकि मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88 रुपये 12 पैसे तक पहुंच गई है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब एक हफ्ते से सर्वाधिक ऊंचाई पर हैं, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट की प्रमुख भूमिका है। रुपये के कमजोर होने से क्रुड ऑयल पर होने वाला खर्च बढ़ जाता है।