आगरा: देश की सबसे तेज दौड़ने वाली पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को आखिरकार रेल मंत्री की भी हरी झंडी मिल गई। दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन पांच अप्रैल से शुरू की जा रही है। रेल भवन से रिमोट द्वारा रेलमंत्री सुरेश प्रभु ट्रेन की शुरुआत करेंगे। खास बात यह रहेगी कि ताजमहल की बंदी वाले दिन यानि हर शुक्रवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
2 साल से हो रही थी तैयारी
गतिमान एक्सप्रेस को चलाने की पिछले दो साल से तैयारी की जा रही थी। दिल्ली से आगरा के बीच रेलवे अब तक सात बार ट्रायल हो चुका है। हर बार कुछ न कुछ कमी रह जाने के कारण ट्रेन संचालन टलता जा रहा था। मुख्य संरक्षा आयुक्त (रेलवे) की स्वीकृति जारी करने के बाद भी पिछले दिनों रेलवे ने एक ट्रायल किया था। इसके बाद अब जाकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है।
क्या है ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन का शेड्यूल हालांकि निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 8.10 बजे चलने का है, मगर पांच अप्रैल को ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 10.00 बजे चलाई जाएगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेल भवन में बैठकर रिमोट से ट्रेन की शुरुआत करेंगे। यह ट्रेन आगरा कैंट पर 11.40 बजे पहुंचेगी। 100 मिनट में सफर का लक्ष्य पहले ट्रेन को 90 मिनट में निजामुद्दीन से आगरा कैंट पहुंचाने का लक्ष्य था, मगर अब रेलवे ने 100 मिनट में दिल्ली से आगरा के बीच सफर तय करने का लक्ष्य फाइनल कर दिया है।
शताब्दी से अधिक होगा किराया
गतिमान एक्सप्रेस का दिल्ली से आगरा तक का किराया शताब्दी से अधिक होगा। अभी तक शताब्दी एक्सप्रेस में दिल्ली से आगरा तक 515 रुपए लगते हैं। इस ट्रेन में 25 फीसदी अतिरिक्त यानि 800 रुपये किराया होगा।