Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम का हाउस टैक्स बकायदारों के खिलाफ अभियान तेज, 100 से अधिक भवन सील
Lucknow News Today: राजधानी में लखनऊ नगर निगम ने हाउस टैक्स नहीं जमा करने वाले बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।;
Lucknow News: राजधानी में लखनऊ नगर निगम ने हाउस टैक्स नहीं जमा करने वाले बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह के आदेश पर गुरुवार को सभी जोन में सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई। शहर के विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक भवनों और कमर्शियल प्रॉपर्टी को सील किया गया। इसके साथ ही 150 से अधिक भवनों के लिए कुर्की के आदेश जारी किए गए।
यहां-यहां हुई नगर निगम की कार्रवाई
जोन-1 से लेकर जोन-8 तक सभी क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। जोन-1 में 12 भवनों के लिए कुर्की का आदेश जारी किया गया, वहीं जोन-2 में 17 से अधिक बड़े बकायदारों को नोटिस भेजे गए। जोन-3 और जोन-7 में सबसे अधिक सीलिंग की कार्रवाई की गई। जब टीम सीलिंग के लिए पहुंची, तो कई भवन मालिकों ने मौके पर ही टैक्स जमा किया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टैक्स बकायदारों पर तेज़ी से कार्रवाई की जाए। वहीं इसको लेकर वार्ड राजेन्द्र नगर में बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें कई बकायदारों के खिलाफ सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई। उदाहरण के तौर पर, मो. यूसुफ बलई के दो भवनों पर 1,60,000 रुपये का टैक्स बकाया था। जिसे जमा करने के बाद कार्रवाई रोकी गई।
कैसे कर सकते हैं टैक्स जमा
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन हाउस टैक्स पेमेंट के लिए नगर निगम की वेबसाइट lmc.up.nic.in पर जाना होगा। वहां अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर की प्रक्रिया में करदाता को हाउस आईडी भरना होगा। जिसके पास नया हाउस आईडी है, वह उसे भरेगा लेकिन जिसके पास पुराना ही हाउस आईडी है तो वह नो योर हाउस टैक्स के ऑप्शन में जाकर नया हाउस आईडी जान सकेगा। उसके लिए उसे पुराना हाउस आईडी डालना होगा। उसी से उसका नया हाउस आईडी जेनरेट हो जाएगा। उसको भरने के बाद भवनस्वामी को यूजर आईडी पासवर्ड बन जाएगा। उसके बाद वह हाउस टैक्स पेमेंट के ऑप्शन में जाकर अपना टैक्स अदा कर सकेगा