मोदी सरकार में 'अच्छे दिन', कारोबारी माहौल रैंकिंग में भारत की ऊंची छलांग

Update:2017-10-31 20:28 IST
मोदी सरकार के अच्छे दिन! कारोबारी माहौल रैंकिंग में भारत 30 स्थान ऊपर

नई दिल्ली: मोदी सरकार के आने के बाद से भारत में कारोबारी माहौल में काफी सुधार हुआ है। दुनिया में कारोबार करने में आसानी को लेकर भारत 30 पायदान उछलकर अब 100वें स्थान पर आ पहुंचा है।

विश्व बैंक के 'ईज ऑफ डूइंग' बिजनेस इंडेक्स में भारत ने इस साल जबर्दस्त छलांग लगाई है। इस इंडेक्स में 190 देशों को शामिल किया है, जिसमें भारत 30 पायदान उछलकर 100वें स्थान पर पहुंच गया है। विश्व बैंक की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में आर्थिक माहौल में सुधार करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत को जगह मिली है।



10 में से 8 पैमानों में भारत ने सुधार किया

विश्व बैंक की इस सूची में कुल 190 देश शामिल थे। जिसमें भारत की रैंकिंग इस बार 100 तक पहुंची है। इससे पहले भारत 130वें नंबर पर था। हालांकि, कारोबार शुरू करने की रैंकिंग गिरी है। साथ ही विश्व बैंक ने कहा है, कि कोराबार आसानी के 10 में से 8 पैमानों में भारत ने सुधार किया है।

बुनियादी ढांचों में सुधार करने वाला भारत पहला देश

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी ढांचों में सुधार करने वाला भारत दुनिया का पहला देश है। आर्थिक सुधारों के चलते भारत की रैंकिंग में यह जबर्दस्त सुधार देखने को मिला है। दिवालियापन से निपटने के मामले में भारत 136वें स्थान से 103वें स्थान पर पहुंच गया है।

चुनौतीपूर्ण सुधारों से बदलेगी तस्वीर

रिपोर्ट में कहा गया है, कि भारत में कॉरपोरेट इनकम टैक्स भुगतान को आसान बनाने के लिए प्रशासनिक कदम भी उठा गए। कर्मचारी भविष्य निधि सहित कई भुगतानों को ऑनलाइन किया गया। रिपोर्ट में कहा गया, कि इस तरह भारत सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए आठ क्षेत्र में बड़े कदम उठाए। विश्व बैंक में भारत के डायरेक्टर जुनैद अहमद का कहना है कि इन चुनौतीपूर्ण सुधारों से भारत की रैंकिंग में सुधार होगा।



Tags:    

Similar News