मोदी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिक डे में बतौर चीफ गेस्ट के लिए भेजा न्योता

Update:2018-07-13 09:48 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय रह गया है। ऐसे में हर बड़े से बड़ा नेता और पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। वहीं, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: ब्राजील: पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो को भ्रष्टाचार मामले में मिली राहत, हुए बरी

ये न्योता 2019 में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए दिया गया है। अगर ट्रंप इस न्योते को स्वीकार करते हैं तो विदेश नीति के लिहाज से मोदी सरकार की ये बड़ी सलफता मानी जाएगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप को इस साल के अप्रैल महीने में ही गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए न्योता भेजा था।

न्योता भेजने के बाद अब मोदी सरकार इसके जवाब का इंतजार कर रही है। वहीं, सूत्रों की मानें तो अमेरिकी सरकार की ओर से इस न्योते को लेकर सकारात्मक विचार नजर आ रहे हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरा कर सकते हैं।

Similar News