भारत ने PAK से मांगा कुलभूषण जाधव का स्वास्थ्य सर्टिफिकेट, जवाब का इंतजार

Update:2017-04-27 20:32 IST

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार (27 अप्रैल) को पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव के स्वास्थ्य से संबंधित सर्टिफिकेट देने को कहा। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने कहा है कि जाधव का ट्रायल पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया गया है। बता दें, कि पाक मिलिट्री कोर्ट ने भारतीय नौ सेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को 10 अप्रैल को फांसी की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें ...PAK ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार, भारत की मांग ठुकराई

पाक से जवाब का इंतजार है

आज गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, 'भारत के लिए जाधव का स्वास्थ्य अहम मुद्दा है। हमने न तो उन्हें देखा है और न ही उनसे मुलाकात हो पाई है। हम पाक से पहले भी यही मांग कर चुके हैं। बुधवार को हमारे हाई कमिश्नर ने जाधव की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट मांगी है। अभी जवाब का इंतजार है।'

ये भी पढ़ें ...भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक ने सुनाई मौत की सजा

पारदर्शी तरीके से हुआ जाधव का ट्रायल

दूसरी तरफ, इस मसले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, कि जाधव का ट्रायल पारदर्शी तरीके से हुआ। उनके खिलाफ मिलिट्री कोर्ट में सबूत पेश किए गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, 'पाकिस्तान के कानून के अनुसार, जाधव पर पूरी तरह ट्रांसपेरेंट तरीके से केस चलाया गया। कोर्ट में जाधव का कबूलनामा भी सबूत के तौर पर पेश किया गया था।'

ये भी पढ़ें ...कहां चला गया कुलभूषण जाधव का परिवार, दोस्तों ने कहा- पाक उनके साथ करेगा सरबजीत जैसा हाल

तालिबानी प्रवक्ता के बयान का दिया हवाला

तालिबान के पूर्व प्रवक्ता के बयान का जिक्र करते हुए नफीस जकारिया ने कहा, कि 'भारत हमारे देश में जासूस भेजकर आतंकवाद फैला रहा है। अब ये साबित हो चुका है। अफगान में अमेरिका के सबसे बड़े हमले में रॉ के 13 एजेंट मारे गए हैं।'

ये भी पढ़ें ...मनोहर पर्रिकर ने कहा- हमारा जवाब नहीं झेल सका पाक, जाधव केस में खेला खतरनाक खेल

Tags:    

Similar News