आर्मी इंजीनियरों ने लद्दाख में बिछाई पाइपलाइन, चीनी सैनिकों के तेवर पड़े ढीले

लद्दाख के डेमचोक इलाके में चीन के सीमा सुरक्षा बलों के विरोध के बावजूद इंडियन आर्मी के इंजीनियरों ने वॉटर पाइपलाइन के काम को पूरा कर लिया। इस पाइपलाइन के जरिए लद्दाख डिवीजन में रहने वाले स्थानीय ग्रामीण सिंचाई कर पाएंगे।;

Update:2016-11-07 03:56 IST

नई दिल्ली: लद्दाख के डेमचोक इलाके में चीन के सीमा सुरक्षा बलों के विरोध के बावजूद इंडियन आर्मी के इंजीनियरों ने वॉटर पाइपलाइन के काम को पूरा कर लिया। इस पाइपलाइन के जरिए लद्दाख डिवीजन में रहने वाले स्थानीय ग्रामीण सिंचाई कर पाएंगे।

चीन और भारतीय सेना आमने-सामने

गौरतलब है कि चीनी सैनिकों ने 2 नवंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब भारतीय इलाके में चल रहे नहर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। इससे चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। पाइपलाइन से डेमचोक को पानी मिल सकेगा। डेमचोक, लेह से 250 किमी दूर है।

यह भी पढ़ें ... IAF ने दिखाया दम, चीनी सीमा के पास उतारा सबसे बड़ा मिलिट्री प्लेन C-17

तीन दिन तक डटी रही भारतीय सेना

-चीन ने इस बार डेमचोक में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पीपल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स (पीएपीएफ) को तैनात किया था।

-जबकि सामान्य तौर पर इसके लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को तैनात करता है।

-चीनी सैनिक सीमा पर इस बार शुक्रवार को शिविर डालने के मकसद से आए थे।

-मगर भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।

-भारतीय फौज और पीएपीएफ करीब तीन दिन डटी रहीं।

-इसी बीच 5 नवंबर को आर्मी इंजीनियरों ने पाइपलाइन का काम पूरा कर दिया।

पहले भी चीनी सैनिकों ने रुकवाया काम

-19 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली में भी चीनी सैनिक नहर का काम रुकवा चुके हैं।

-उस समय भी भारतीय जवानों ने उन्हें वापस भेज दिया था।

-साल 2014 में भी लद्दाख के निलुंग नाले का काम चीनी सैनिकों ने रुकवाकर मजदूरों के टेंटों को नुकसान पहुंचाया था।

Tags:    

Similar News