जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शनिवार (10 जून) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।;
श्रीनगर: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शनिवार (10 जून) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।
यह भी पढ़ें ... घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने पांच आतंकियों को पहुंचा दिया हूरों के पास
रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर उस समय एक आतंकवादी को मार गिराया जब तीन-चार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
एक अधिकारी ने कहा, "घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। इसमें एक आतंकवादी मारा गया। अन्य आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।"
यह भी पढ़ें ... घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने पांच आतंकियों को पहुंचा दिया हूरों के पास
इसके अलावा सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के मुख्य बाजार लाल चौक में एक तलाशी अभियान चलाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने इलाके में एक घेराव और तलाशी अभियान चलाया गया।
सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के चलते लाल चौक के पास कोर्ट रोड इलाके के प्रवेश और निकासी के स्थान को सील कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि अभियान अब समाप्त हो चुका है।
--आईएएनएस