श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर आतंकियों ने गोलीबारी की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस के एक अधिकरी ने कहा, "आतंकवादियों ने बड़गाम के दुनिवारी इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन पर गोलीबारी की। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है। इलाके से मिली खबरों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर गोलीबारी की।