योगी सरकार का दावा: केशव मौर्य बोले- अब तक कुल 63% सड़कों को गड्ढा मुक्त किया

Update:2017-06-15 12:21 IST

लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार (15 जून) को एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही 86 लाख किसानों के 1 लाख रुपए तक के लोन माफ करने का फैसला लिया था।

इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश सरकार ने बीते पांच सालों में किसानों से जितना गेंहू नहीं ख़रीदा था उससे ज्यादा योगी सरकार ने 100 दिन के भीतर खरीद की। यूपी के उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

ये भी पढ़ें ...CM योगी मिले PM मोदी से, UP की सड़कों के लिए केंद्र ने दिया 10 हजार करोड़ का तोहफा

63 प्रतिशत सड़कें गड्ढा मुक्त

केशव मौर्य ने कहा, कि पीडब्लूडी के तहत आने वाली प्रदेश की 85,160 किमी सड़कें गड्ढा युक्त थी। हमारी सरकार ने कहा था कि 15 जून तक राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करेंगे। हमने 70,000 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 74 प्रतिशत, पंचायती राज की 9 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया। यह रिकॉर्ड है। अब तक कुल 63 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया। मौर्य बोले, कुछ विभागों की तैयारी नहीं थी। अब हो गई है। गड्ढा मुक्त अभियान आगे भी चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें ...लो आ गई 15 तारीख, CM के दावे हुए हवा हवाई , गड्ढा ‘मुक्त’ नहीं गड्ढा ‘युक्त’ हैं प्रदेश की सड़कें

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

केंद्र सरकार ने सड़कों के लिए दी बड़ी रकम

मौर्य ने कहा, कि 12 जून को दिल्ली में नितिन गडकरी के साथ सीएम की उपस्थिति में बड़ा फैसला हुआ है। इसमें प्रदेश की सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि देने की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें ...गड्ढे भरने में योगी सरकार के दावे हवा-हवाई, नहीं सुधरा सड़कों का हाल

सपा सरकार ने दिखाया राजनीतिक अहंकार

उन्होंने कहा, 'पिछली सरकार ने 3 वर्षों में राज्य को 30 साल पीछे ले जाने का काम किया है। राजनीतिक अहंकार के कारण केंद्र की योजनाओं को यूपी में आने से रोकने का काम किया। नहीं तो अब तक कई मार्गों को राजमार्ग बनाया जा सकता था। 73 मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।'

इलाहाबाद को लखनऊ से जोड़ने के लिए बनेगा 6 लेन रोड

केशव मौर्य ने कहा, 'जनवरी 2019 में अर्धकुम्भ है। वहां इनर रिंग रोड को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी सहमति दी है। साथ ही इलाहाबाद को लखनऊ से जोड़ने के लिए फाफामऊ में 6 लेन की रोड बनाई जाएगी।' मौर्य बोले, इसके आलावा अयोध्या से चित्रकूट तक राम गमन मार्ग तक सड़कें बनेंगी।

सत्यापन के आधार पर पेश कर रहे रिपोर्ट

योगी सरकार में पीडब्लूडी मंत्री ने कहा, 'गड्ढा मुक्त सड़कों के भौतिक सत्यापन के आधार पर हम रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। पैसे के अभाव में काम नहीं रुका है। कुछ विभाग जिनका सड़क बनाने का काम नहीं है। गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का अभियान चलता रहेगा। जब तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो जाएंगी।'

राहुल-अखिलेश पर कसा तंज

हालांकि, इस दौरान केशव मौर्य विरोधियों पर भी हमलावर दिखे। उन्होंने सपा पर नाटक करने का आरोप लगाया। किसान आंदोलन पर केशव बोले, 'हमारी सरकार संवेदनशील है। ऐसी दुख की घड़ी में सरकार किसानों के परिवार के साथ खड़ी है।' एक सवाल पर उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा, कहा कि 'अब वो इटली में पंचायत बुला रहे हैं।'

Tags:    

Similar News